"मैं नारी हूँ"
मैं स्नेह हूँ,ममता हूँ,आदर भी हूँ
मैं केवल प्रेम ही नहीं........
मैं माँ हूँ,भगिनी हूँ,सुता भी हूँ
मैं केवल भार्या ही नहीं........
मैं संवेदना हूँ,सहनशीलता हूँ,अनुराग भी हूँ
मैं केवल अभिसार ही नहीं........
मैं सखी हूँ,प्रेयसी हूँ,साथी भी हूँ
मैं केवल दासी ही नहीं........
मैं मनुष्य हूँ,चेतना हूँ,जागरण भी हूँ
मैं केवल भोग्या ही नहीं........
मैं आत्मा हूँ,ह्रदय हूँ,मस्तिष्क भी हूँ
मैं केवल देह ही नहीं........
मैं वसुधा हूँ,सृष्टि हूँ,ब्रह्मांड भी हूँ
मैं केवल सृजन ही नहीं.......
मैं लक्ष्मी हूँ,सरस्वती हूँ,पार्वती भी हूँ
मैं केवल सती ही नहीं..........
मीनाक्षी मेहंदी
No comments:
Post a Comment