वेदना से भरे इस जीवन में
नित्य नये अवसाद मिलते हैं
दुःख भरी कंटीली डगर पर
चलते हुए पाँव छलनी होते हैं
वर्जनाओं की सर्दीली हवा से
अरमान सभी ठण्डे होते हैं
इच्छा है मुक्त स्वछंद जीवन की
दायित्व के पत्थर ढोने होते हैं
चाहा कि छोड़ दूँ ये राह मैं
दूसरी राह पर चल दूँ मैं
असंख्य प्रश्न उठ खड़े होते हैं
विचारों का मंथन करते हैं
क्या अन्य मार्ग सुगम सरल होगा
क्या वहां स्वतंत्र जीवन होगा
वहाँ ना होंगी बंधन वर्जनाएं
वहां ना होंगी यातनाएं???
यदि उस मार्ग पर तन के साथ
अंतर्मन भी घायल हो गया तो
यहाँ कई बाधाएं पार हो चुकी हैं
नई बाधाएं सहने की शक्ति शेष है?
नही-नहीं इसी मार्ग पर चल
पाऊँगी नवज्योति पूर्ण मंजिल
क्या हुआ यदि राह है सघन
इंसान चाहे तो झुका दे गगन
करने हों चाहे लाखों संशोधन
भेंट करना हो अपना सर्वस्व
प्राप्त करके ही रहूँगी वो ढंग
जिससे अस्तित्व में हो स्पंदन।
मीनाक्षी मेहंदी
नित्य नये अवसाद मिलते हैं
दुःख भरी कंटीली डगर पर
चलते हुए पाँव छलनी होते हैं
वर्जनाओं की सर्दीली हवा से
अरमान सभी ठण्डे होते हैं
इच्छा है मुक्त स्वछंद जीवन की
दायित्व के पत्थर ढोने होते हैं
चाहा कि छोड़ दूँ ये राह मैं
दूसरी राह पर चल दूँ मैं
असंख्य प्रश्न उठ खड़े होते हैं
विचारों का मंथन करते हैं
क्या अन्य मार्ग सुगम सरल होगा
क्या वहां स्वतंत्र जीवन होगा
वहाँ ना होंगी बंधन वर्जनाएं
वहां ना होंगी यातनाएं???
यदि उस मार्ग पर तन के साथ
अंतर्मन भी घायल हो गया तो
यहाँ कई बाधाएं पार हो चुकी हैं
नई बाधाएं सहने की शक्ति शेष है?
नही-नहीं इसी मार्ग पर चल
पाऊँगी नवज्योति पूर्ण मंजिल
क्या हुआ यदि राह है सघन
इंसान चाहे तो झुका दे गगन
करने हों चाहे लाखों संशोधन
भेंट करना हो अपना सर्वस्व
प्राप्त करके ही रहूँगी वो ढंग
जिससे अस्तित्व में हो स्पंदन।
मीनाक्षी मेहंदी
No comments:
Post a Comment