गोवर्धन पूजा में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है । यह दिवस यह सन्देश देता है कि हमारा जीवन प्रकृति की हर एक चीज पर निर्भर करता है । जैसे -पेड़ पौधो ,पशु पक्षी,नदी और पर्वत आदि इसलिए हमें उन सभी का धन्यवाद देना चाहिए । भारत देश में जलवायु संतुलन का विशेष कारण पर्वत मालायें एवं नदियां हैं । इस प्रकार यह दिन इन सभी प्राकृतिक धन सम्पति के प्रति हमारी भावना को व्यक्त करता है ।
इस दिन विशेष रूप से गाय माता की पूजा का महत्व होता है । उनके दुध, धी
, छांछ, दही ,मक्खन यहाँ तक की गोबर एवम् मूत्र से भी मानव जाति का कल्याण हुआ है । ऐसे में गाय जो हिन्दू धर्म में गंगा नदी के तुल्य मानी जाती है , को इस दिन पूजा जाता है ।
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
No comments:
Post a Comment