क्या मस्ती भरा विज्ञापन- जानदार शॉट पर शानदार थिरकती अभिव्यक्ति, सलोनी और उसके सभी कजिन्स को ये विज्ञापन बेहद पसंद था। जब भी ये विज्ञापन देखते उनका मन भी झूमने लगता और बिंदास हो कर कहने लगते दिल जो कह रहा है वो सुनो ....हालाँकि अगले ही पल दिमाग की सुनते और डूब जाते कोर्स की किताबों का रट्टा मारने ।किन्तु कुछ पल के लिये ये विज्ञापन एक ऊर्जा तो निहित कर ही देता था तन मन में।
विवाह पश्चात विनीत के कार्यालय से आने के पश्चात जब सलोनी उसके लिये चाय लेकर गयी तभी ये विज्ञापन आ गया और सलोनी चहक कर बताने लगी हम भाई बहन इस विज्ञापन की आवाज आने पर पढ़ाई छोड़ कर आ जाते थे इसे देखने ,मालूम है इसे " best ad of the year " का award मिला है।
मैं भी इसका शेयर खरीदने की सोच रहा था 30 वाला शेयर 40 का हो गया...
सलोनी के मन में कुछ चटक सा गया और वो सोचने लगी क्या कभी वो दिन आएगा जब विनीत शेयर भाव से इतर भी कोई बात उसके संग शेयर करेगा।
टिप्पणी: कई बार बहुत छोटी छोटी बातें हमारे मन से झड़ती रहती हैं चटकन के साथ किर्च किर्च कर और पता नहीं लगता कब रिक्तिता घिर आयी हमारे अंदर।
😀😀😀😀
ReplyDelete